डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तरी भारत के मिनी कुंभ के रूप में सुविख्यात गंगा मेलातिगरी धाम पर एक सांस्कृतिक एवं का प्रेरक कार्यक्रमों के निरंतर संचालित करने पर तथा गत रात रात्रि आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अपने प्रभावी काव्यात्मक प्रस्तुति के लिए देर रात तिगरी मेला सांस्कृतिक मंच पर जिला जज जफीर अहमद तथा पुलिस अधीक्षक कंुवर अनुपम अनुपम सिंह व श्री वैंक्टेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने शिक्षक डॉ. यतींद्र कटारिया को शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न उनके योगदान को सराहा और सम्मानित किया।
ग़ौरतलब है कि देश विदेश में तमाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का संचालन करने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार सहित विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संस्कार भारती के सह जिला महामंत्री व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार से डॉ. यतीन्द्र कटारिया ने तिगरी मेला गंगा धाम के ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने व सांस्कृतिक मंच पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अवसर पर अपनी प्रस्तुति देकर जनपद का गौरव बढ़ाया
इस मौक़े पर एक मंच संचालन और काव्यात्मक प्रस्तुति के लिए डॉ. यतीन्द्र कटारिया को जिला जज जफीर अहमद व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह व डॉ राजीव त्यागी ने उनका भव्य सम्मान किया है तथा मंच पर अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी कवियों को भी सम्मानित किया इस मौक़े पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ब्रजेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक मेला अधिकारी माया संकर यादव के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार उप जिलाधिकारी ब्रजराज सिंह भगत सिंह व पुष्कर नाथ चंद्रकांता मसीहा नजम जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णप्रताप सिंह शिक्षाविद राहुल अग्रवाल अक्षय अग्रवाल प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अमित मावी मौजूद रहे।