डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
9 नवंबर 2024 को अमरोहा जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस परीक्षा) का अभ्यास कराया गया , यह परीक्षा परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 3 व 6 मंे पढ़ने वाले समस्त छात्राओं की ली गई है।
जिसमें सर्वप्रथम समस्त प्रधान अध्यापकों ने कक्षा 3 व 6 के बच्चों को परीक्षा के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराई । कक्षा 3 व 6 के समस्त छात्रों की परीक्षा भी ली गई कक्षा 3 व 6 के समस्त छात्राओं ने ओ एम आर पर स्वयं अपनी परीक्षा दी । इन ओ एम आर शीट्स का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को करने के निर्देश दे दिए गए हैं इस परीक्षा में जिस भी विषय में बच्चों का प्रदर्शन ठीक न होगा आगामी सप्ताह में उसे विषय पर विशेष फोकस किया जाएगा। इस परीक्षा का मूल्यांकन स्टाफ के द्वारा किया जाएगा।उसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा तथा खंड शिक्षा अधिकारी सोमवार 11 नवंबर तक अपनी आख्या कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय वार, विषय वार एवं कक्षा बार उपलब्ध कराएंगे। जिस विषय में बच्चों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा आगामी सप्ताह में उसे विषय पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा।
इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के समस्त जिलों की रैंकिंग निश्चित की जाती है यह परीक्षा जनपद अमरोहा में 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी । जिसका प्रत्येक शनिवार को अभ्यास कराया जा रहा है जिससे जनपद अमरोहा की रैंकिंग इस परीक्षा के माध्यम से अच्छी हो सके। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय ,सहायता प्राप्त विद्यालय ,मदरसे, राजकीय विद्यालय सभी शामिल होंगे।