एसएसएन
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज बुढ़नपुर में आयोजित कैरियर मेले मंे प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल ने मीडिया, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने पशु चिकित्सा व सीएचसी जोया चिकित्साधिकारी डॉ. फैजान ने मानवीय चिकित्सा और इं. समरपाल ने तकनीकी क्षेत्र मंे कैरियर संवारने के टिप्स दिए।
09 नवंबर 2024 को समग्र शिक्षा माध्यमिक उ० प्र० के निर्देशन में कैरियर काउंसिलिंग गतिविधि के अंतर्गत कैरियर मेले का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज बुढ़नपुर (अमरोहा) में किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर/लेखक/पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मेले में कैरियर क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैरियर एक्सपर्ट के अलावा डॉ. रोशन सिंह, अमित, शिक्षिकाएं प्रमिला कुमारी, डॉ. साबिया खातून, जमजम खानम, जगवती, कंचन सुप्रिया सरन, नीरजा सिंह, प्रेरणा सक्सेना, भारती दिवाकर मौजूद रहीं।
कैरियर मेले के इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया और विभिन्न गतिविधियों जैसे मॉडल, पोस्टर तथा नाटक के माध्यम से कैरियर से जुड़े तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला,प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉ. धर्म सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन नोडल कैरियर क्लब नेहा रावत ने किया।