डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने 19 नवंबर को विकास खण्ड जोया के विद्यालयों का निरीक्षण किया। स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता संतोषनक मिली। बीएसए डॉ. मोनिका ने धनौरा ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया।
शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्यांकन
सीडीओ को प्रावि असगरीपुर में पंजीकृत 76 के सापेक्ष 41 छात्र उपस्थित मिले। शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्याकन किया। नेट अभ्यास परीक्षा को भी देखा। विद्यालय के मुख्य गेट पर अत्यधिक गन्दगी मिली। जिसके लिये सेकेट्री पंचायत विभाग को नाली, शौचालय तथा गेट पर सफाई हेतु एवं शौचालय में टाईलीकरण के लिये निर्देशित किया।
प्रा०वि० फत्तेहपुर माफी में 82 के सापेक्ष 57 छात्र उपस्थित मिले। शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्याकन किया तथा बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रश्न के अभ्यास हेतु निर्देशित किया गया। नेट अभ्यास परीक्षा को भी देखा विद्यालय के गेट पर नाली की सफाई हेतु सेकेट्री पंचायत विभाग को निर्देशित किया।
47 छात्रों के सापेक्ष 39 छात्र उपस्थित
प्रा० वि० टिकिया में 47 छात्रों के सापेक्ष 39 छात्र उपस्थित मिले। छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों का सही उत्तर दिया। विद्यालय मे शौचालय में टाईल लगाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में साफ-सफाई अच्छी मिली। प्र०अ० अवकाश पर थे। इ०अ० को मुख्य द्वार पर वृक्षारोपड़ हेतु निर्देशित किया गया।
संवि०वि० पलौला में 57 छात्रों के सापेक्ष 35 छात्र उपस्थित मिले। शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। नेट अभ्यास परीक्षा को भी देखा। एक कक्षा कक्ष में फर्श टूटा हुआ था। जिसकी मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय मे नामांकन बढाने हेतु निर्देशित किया गया।
अंत में प्रा०एवंउ0प्रा0वि0 कपासी गए। उ0प्र0 विद्यालय में जर्जर भवन को ध्वस्तीकरण हेतु निर्देशित किया। विद्यालय के गेट पर एवं परिसर में सफाई कराने हेतु सेकेट्री पंचायत विभाग को निर्देशित किया। मुख्य द्वार से कक्षा कक्ष तक टाईलीकरण मार्ग बनाने हेतु तथा शौचालय में प्रतिदिन साफ-सफाई के लिये भी निर्देशित किया गया। पंजीकृत 102 छात्रो के सापेक्ष 65 छात्र उपस्थित मिले। छात्र-छात्राओं ने प्रश्नो का सही उत्तर दिया। विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
बीएसए डॉ. मोनिकाः शिक्षण में और सुधार करें
उधर बीएसए डॉ. मोनिका ने प्राथमिक विद्यालय काला डाबरा, पीपली तगा 1, कंजर बसेड़ा, कपसुआ, संविलियन विद्यालय पेली तगा व संविलियन विद्यालय मिलक अख्तियारपुर विकास खंड धनौरा का निरीक्षण किया। जिसमें अधिकांश विद्यालय में व्यवस्था ठीक मिली जबकि संविलियन विद्यालय मिलक अख्तियारपुर मे एक शिक्षक आफलाइन अवकाश पर मिले जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी विद्यालयों मे बीएसए ने मिड डे मील, मल्टीपल हैंड वॉश, शौचालय की साफ सफाई, टाइम टेबल के अनुसार शिक्षण कार्य में और सुधार के निर्देश दिए, इसके पश्चात शिक्षक संकुल मीटिंग संविलियन विद्यालय मिठनपुर ब्लाक धनौरा में उपस्थिति रहीं जिसमें सभी बिन्दुओ पर अलग-अलग चर्चा की गई।
बैठक में सभी न्याय पंचायत ढींगरा के शिक्षक व संकुल शिक्षक एवं जिला समन्वयक मिड-डे मील मनोज कुमार व एआरपी .वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
सीडीओ अश्वनी और बीएसए मोनिका को शिक्षा की गुणवत्ता में मिला सुधार
