डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रोग्रेसिव स्कूल वेलफेयर सोसाइटी तथा एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध तंत्र ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह एवं पुलिस विभाग को सम्मानित किया।
स्कूल बस पर फायरिंग प्रकरण में गुड वर्क
ज्ञातव्य हो कि विगत 25 अक्टूबर को एस.आर. एस. इंटरनेशनल एकेडमी गजरौला की 28 बच्चों से भरी बस पर 3 नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसके बाद से सभी स्कूलों के प्रबंधकों एवं बच्चों व अभिभावकों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ था और तभी से स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा तीनों हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही थी।
अंततः गत दिवस पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसके फलस्वरूप सभी ने राहत की सांस ली है।
स्कूल प्रबंधन ने 31 हजार रुपए नकद पारितोषिक दिया
इस कार्य के लिए प्रोग्रेसिव स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही पुलिस के इस कार्य में शामिल पुलिस टीम को एस.आर. एस स्कूल प्रबंधन ने 31 हजार रुपए नकद पारितोषिक देकर उनकी हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर प्रोग्रेसिव स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक अजय टंडन तथा अध्यक्ष गिरीश बंसल सहित एस .आर. एस स्कूल के अध्यक्ष जी.बी.सिंह प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, निदेशक पुनीत सिंह, तथा एम एस.पब्लिक स्कूल से बिरेश सिंह नोबल पब्लिक स्कूल से शुभम उपाध्याय, राजेंद्र अकादमी से अभिजीत सिंह, वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के ज़िला अध्यक्ष नरेश सिद्दू व गजरौला ब्लॉक अध्यक्ष श्री मूलचंद गिल इत्यादि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एस आर एस स्कूल के प्रबंध तंत्र ने प्रस्ताव दिया कि विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर इस प्रकरण के समाधान से जुड़ी संपूर्ण टीम को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करा जाए इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक ने अपनी सहमति प्रदान की।