डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
घनश्याम दास टण्डन सरस्वती विद्या मन्दिर कैलसा अमरोहा में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन 7 दिसंबर को किया गया।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल महेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष अजय टण्डन ने मुख्य अतिथि को पुष्प अर्पण कर उनका स्वागत किया तथा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 100 मी., 200मी., 400मी., रिले रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, वोलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। 100 मी0 दौड. में सीनियर बालिका वर्ग में निशि ने प्रथम, विधि ने द्वितीय तथा प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी0 दौड. सीनियर बालक वर्ग में इशान्त ने प्रथम, लक्ष्य ने द्वितीय तथा हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 में 100 मी. दौड़ में बालक वर्ग में अर्पित ने प्रथम, उत्कर्ष ने द्वितीय तथा बॉबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में रिले रेस प्रहलाद हाऊस प्रथम, अभिमन्यु हाऊस द्वितीय तथा ध्रुव हाऊस तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सीनियर बालिका वर्ग रिले रेस में अभिमन्यु हाऊस प्रथम, प्रहलाद हाऊस द्वितीय तथा ध्रुव हाऊस तृतीय स्थान पर रहा।
कर्नल महेश सिंह ने अनुभव साझा किए
इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुति को वहां उपस्थित लोगों ने खुलकर सराहा। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल महेश सिंह ने खेल में भविष्य इस विषय पर बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ा जा सकता है। खेल हमें शारिरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। मुख्य अतिथि ने अपने अनुभव छात्रों से साझा किये और बताया कि खेलों से भी हम आज नवाब बन सकते है। इसी के साथ उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेंः अजय टंडन
विद्यालय के अध्यक्ष अजय टण्डन ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में बढ़ चढ़ प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की खेलों के माध्यम से भी विद्यालय का नाम रोशन किया जा सकता है। शिक्षा के साथ साथ खेलों में राष्ट्र स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अनेक अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं। विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और खेलों के माध्यम से ही हम अपने मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं जो हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण ही नहीं वरन् आवश्यक भी है।
रिटायर्ड कर्नल महेश सिंह ने व विद्यालय के संरक्षक अजय टण्डन, प्रबंधिका श्रीमती अंजलि टण्डन एवं निदेशिका अदिति टण्डन द्वारा विजेताओं को मेडल एवं ट्राफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी खेलों में अपना अच्छा प्रर्दशन करके अभिमन्यु हाऊस चैपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रहा।
प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र वर्मा ने छात्रों को सभी प्रकार के खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा दूर दराज से आये अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकगणों एवं छात्रों को खेलों के इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान अध्यापिका जूही राज तथा सभी शिक्षकगण एकता, वंदना, नितिन, पूजा, रितिका, शीतल, शालिनी, रचित, विरेन्द्र शर्मा, अमन शाक्य, रोहित कुमार, कृपाल सिंह, प्रदीप कुमार, अभिषेक तथा ध्यान सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।