डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल अमरोहा में 14 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘विजयी भवः ए रोड टू विकट्री’ का समापन बड़े ही उत्साहपूर्वक हुआ।
विद्यालय के अध्यक्ष अजय टण्डन ने मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष, एम0आई0टी0 वर्ल्ड एजुकेशन ,मुरादाबाद को पुष्प अर्पण कर उनका स्वागत किया । विद्यालय के चारों सदनों गांधी, विवेकानन्द, टैगोर, शास्त्री द्वारा अपने-अपने ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी।
योग की संगीतमय प्रस्तुति से समां बांधा
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम -स्पोर्टस सागा के माध्यम से भिन्न-भिन्न खेलों से जुड़ी कहानियों को नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया एवं योग की संगीतमय प्रस्तुति ने समस्त अतिथिगणों को अपनी ओर आकर्षित किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लेकर खेलों के प्रति अपने समर्पण भाव को दर्शाया।
माता-पिता का आदर सत्कार करें
मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी बात को लेकर एक दूसरे से नाराजगी व्यक्त करते हैं जो कि अनुचित है एवं उन्हांेने यह भी कहा कि हमें अपने मन को शांति देने के लिए दूसरों पर आरोप नहीं लगाना चाहिए एवं सभी को चाहिए की वह अपने माता-पिता का आदर सत्कार करें।
विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन
बच्चों द्वारा इस आयोजन पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं जैसे- 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0, 800 मी0 दौड़ एवं 400 मी0 रिले दौड़, शाँटपुट, लम्बी कूद, उँची कूद का आयोजन किया गया। इन प्रतिस्पर्धाओं में प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिस्पर्धिओं ने प्रतिभाग कर बहुत शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आयोजन के समापन में मुख्य अतिथि, विद्यालय संरक्षक अजय टंडन , प्रबन्धिका श्रीमती अंजली टंडन , विद्यालय प्रबन्धतंत्र की सदस्या एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् डा0 इंदू कौरा एवं प्रधानाचार्या डा0 शिक्षा सरदाना , हैप्पी हर्टस प्ले स्कूल, कैलसा की प्रधानाचार्य श्रीमती जूही राज द्वारा मैडल्स एवं पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
सभी प्रतिस्पर्धाओं में सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हाउस के अनुसार गांधी हाउस-प्रथम एवं टैगोर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर ग्रुप में अंश कुमार. ब्वाय चैम्पियन और गुनगुन कौर को गर्ल चैम्पियन घोषित किया गया तथा जूनियर ग्रुप में रिधिमा शर्मा एवं सदफ खान संयुक्त रूप से गर्ल चैम्पियन और यश बुटार एवं अर्जुन खरे संयुक्त रूप से ब्वाय चौम्पियन घोषित रहे।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डा0 शिक्षा सरदाना द्वारा समस्त विद्यालयी परिवार की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।