डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी/प्रधानाध्यापक ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 17 दिसंबर को मोहन बैंक्वेट हॉल नारंगपुर जोया में किया गया। जिसमें विकास क्षेत्र जोया के समस्त प्रधानाध्यापक , ग्राम प्रधान एवं स्थानीय प्राधिकारी वार्ड मेंबर ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शशि जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा, विशिष्ट अतिथि डॉ मोनिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला
वरिष्ठ एआरपी सत्येंद्र सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में छात्रों को लाभ पहुंचाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, जैसे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति इंस्पायर अवार्ड नवोदय विद्याज्ञान आदि ।
एआरपी योगेश कुमार द्वारा निपुण भारत मिशन केअंतर्गत डीबीटी, दीक्षा, समर्थ, रीड अलांग एप, डीबीटी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में ग्राम प्रधानों द्वारा स्कूलों में बेहतरीन कार्य करने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्रीमती शशि जैन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ मोनिका द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इनको किया गया सम्मानित
इस अवसर पर देवेंद्र सिंह कैलसा, संजीव कुमार सलामतपुर , श्रीमती योजना अदलपुर ताज, मोहम्मद इरफान खैय्यामाफी, ग्राम प्रधान घंसूरपुर, ग्राम प्रधान बरखेड़ा राजपूत आदि को सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ मोनिका े ने समस्त ग्राम प्रधानों से आवाहन किया कि विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत अवशेष कार्यों का पूर्ण करने में सहयोग करें साथ ही जिन विद्यालयों की तीन बार नीलामी बोली लग चुकी है और वे ज्यादा मूल्यांकन होने के कारण नीलाम नहीं हो पाए है उन भवनो के बारे में ग्राम प्रधानों को शासन द्वारा यह अधिकार दिया गया है कि इन्हें तुड़वाकर विद्यालय में ही प्रयोग कराये।
विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की सीख
खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद ने मुख्य अतिथि का बुके देकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया और बेसिक शिक्षा में और बेहतर सहयोग प्राप्त करने हेतु ग्राम प्रधानों से आवाहन किया साथ समस्त प्रधानाध्यापकों को उत्कृष्ट विद्यालयों की पीपीटी देखकर अपने विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की सीख दी।
एआरपी जहांगीर अहमद जीद्वारा कायाकल्प, विद्यालय प्रबंध समिति के दायित्व कर्तव्य और डीबीटी के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार एआरपी द्वारा किया गया़ ।
इस अवसर पर श्री मनोज प्रकाश वरिष्ठ डायट प्रवक्ता बुढनपुर, डीसी निर्माण सत्यवीर सिंह, शिक्षक नेता विकास चौहान, मुकेश चौधरी, सतपाल सिंह, समस्त प्रधानाध्यापक बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहा।