डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अपर जिलाधिकारी माया शंकर और उपजिलाधिकारी अमरोहा सुधीर कुमार ने 11 दिसंबर को रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में बीएचएमएस प्रथम वर्ष की कक्षाओं का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इससे पूर्व कॉलेज में हवन और पूजन किया गया। पूजापाठ से पहले सिंह साहब होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में स्थित गुरुद्वारे में अरदास हुई जिसमें मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने वाले छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात चिकित्सा शिक्षा सत्र का श्रीगणेश अपर जिलाधिकारी माया शंकर ने फीता काटकर किया ।
चिकित्सा सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं
इस अवसर पर एडीएम माया शंकर ने कहा कि निसंदेह यह कॉलेज होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। चिकित्सा शिक्षा प्रारंभ होने पर छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है विद्यार्थी सिंह साहब होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा शिक्षा लेकर देश भर में सिंह साहब होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज अमरोहा का नाम रोशन करे जिससे जनपद को होम्योपैथी के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिले। उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि सिंह साहब होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज अमरोहा की एक दिन शान बनेगा। उन्होंने कहा कि सिंह साहब होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज अमरोहा मेंयोग्य होम्योपैथी चिकित्सक बनकर निकलेंगे।
निस्वार्थ भाव से होम्योपैथी को बढ़ाना
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा० सुनील यादव एवं एमओ डा० प्रियांशी पंघाल गिल ने होम्योपैथी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला कि होम्योपैथी क्यों चुने। लेखक और पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में हर साल होम्योपैथिक उपचार शिविरों का आयोजन कर निशुल्क दवा वितरण किया जाता हैं। कॉलेज के निदेशक डॉ.पीके पंघाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनका संकल्प निस्वार्थ भाव से होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाना है। अतिथियों ने प्रथम विद्यार्थी अभय चौहान एवं मारिया फातमा को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज की चेयरमैन श्रीमती नीरज कौर, कॉलेज के प्रबंधक रजत पंघाल, डा० प्रियांशी गिल, डा० सुनील यादव, अमित शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, आर्येंद्र आर्य, खि़जरा, प्राचार्य डा० मनीष सिंह, डा० नितिन कुमार, दीपेंद्र सिंह गिल, महावीर सिंह, डा० दीक्षित, जीत सिंह, राजवीर सिंह, महिलाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार चौधरी महेंद्र सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।