डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
14 दिसंबर 2024 को संविलियन विद्यालय कैलसा विकास क्षेत्र जोया जनपद अमरोहा में 12 दिसंबर को हुई जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय कैलसा के खिलाड़ी जूनियर स्तर बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में चैंपियन रहने पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पुरजीत सिंह एवं शूरवीर सिंह त्यागी ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार विकास चौधरी और मोनू, राजीव चौधरी उर्फ गुड्डू भाई ने बच्चों को मेडल पहनकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्व है ।खेल से ही छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार ने की प्रधानाध्यापक सतेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर शाइस्ता परवीन, अजय बामल, वीनू,मंजूलता ,सीमा, कंचन , मीना एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेंद्र सिंह ने किया।