डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 10 दिसंबर को लोटस बैंक्विट हॉल मखदुमपुर में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो ने शासन द्वारा बेसिक के स्कूलों में जो काम कराए जा रहे है उनके बारे में बताया, उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी ग्रामप्रधानों से स्कूलों के अध्यापकों से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए कहा। एडीओ पंचायत मदन सिंह ढिल्लो ने ब्लॉक द्वारा स्कूलों में कराए गए कार्यों के बारे में बताया। एस आर जी अनिल वर्मा ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शासन द्वारा प्राप्त संदर्शिकाओं के प्रयोग, प्रिंट रिच मटेरियल के प्रयोग के बारे में बताया। कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर को शीघ्र पूर्ण करने के बारे में बताया ।आई सी टी के अंतर्गत सभी विद्यालयों में दीक्षा ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप, रीड आलोंग ऐप ओर स्मार्ट टीवी का प्रयोग भी शिक्षण कार्यों में करने के लिए बताया।एआरपी बृजपाल ने डीबीटी के अंतर्गत प्रत्येक छात्र -छात्रा को मिलने वाले 1200 रुपए से दो जोड़ी यूनिफॉम, एक जोड़ी जूते मोजे, स्कूल बैग, जाड़ों के लिए स्वेटर खरीदने के लिए बताया गया । खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार ने सभी को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समय से पूर्ण करने के लिए तथा समस्त विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए बताया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय दाऊद सराय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।कार्यशाला में समस्त शिक्षक संघों के पदाधिकारी, ए आर,पी, प्रधान अध्यापक, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।