डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल अमरोहा में 13 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद महोत्सव विजयी भवः ए रोड टू विकट्री’ का शुभारम्भ विद्यालय संरक्षक अजय टंडन द्वारा फीता काटकर किया गया।
अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला
ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के विगत वर्ष खेल चैम्पियन नकुल सिद्धू द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर खेलों का विधिवत प्रारम्भ किया गया। विद्यालय के चारों सदनों गाँधी, विवेकानन्द, टैगोर, शास्त्री द्वारा अपने-अपने ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। विद्यालय संरक्षक अजय टंडन ने जीवन में खेलों के महत्व के साथ-साथ अनुशासन के महत्व पर भी प्रकाश डाला एवं कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सहयोग की भावना जागृत होती है।
विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य ध्येय वाक्य ‘विजयी भवः ए रोड टू विकट्री’ को सार्थक करते हुए ऊर्जा से ओत-प्रोत अपने पंखों को उड़ान देते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीतमय योग की प्रस्तुति से समस्त अतिथिगणों को अपनी ओर आकर्षित किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लेकर खेलों के प्रति अपने समर्पण भाव को दर्शाया।
खेल जीवन में विशेष महत्व रखता
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धतंत्र की सदस्या एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् डा0 इंदू कौरा ने बच्चों को प्रात्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन में विशेष महत्व रखता है, पर उसके लिए प्रोत्साहन एव सहयोग का होना बहुत जरूरी है कहा कि खेल एक प्रतियोगिता नहीं वल्कि एक मिशन है जिसके द्वारा छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है तथा खेलों के द्वारा ही छात्रों का सर्वांगीण विकास सम्भव है व मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती अंजलि टंडन, अध्यक्ष सुश्री अदिति टंडन , प्रधानाचार्या डा0 शिक्षा सरदाना, घनश्याम दास टण्डन सरस्वती इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र वर्मा, पत्रकार अनिल अवस्थी, डॉ.दीपक अग्रवाल, महंेद्र सिंह मौर्य, डॉ. तारिक अजीम, नवीन सक्सेना, परम सिंह आदि मौजूद रहे।