डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले में कस्तूरबा विद्यालय ,कंपोजिट और जूनियर हाई स्कूल की बालिकाओं को समग्र शिक्षा के अंतर्गत 24 दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय उझारी द्वितीय में व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता बालिकाओं को आत्मरक्षा में प्रशिक्षित कर रहे है। आज प्रशिक्षण के समापन पर उप जिला अधिकारी हसनपुर सुनीता सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर उदयवीर सिंह द्वारा बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि बालिकाओं को दिया जाने वाला आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस प्रशिक्षण से बालिकाओं के आत्मरक्षा, आत्म सुरक्षा और आत्म बल का विकास हो रहा है। बालिकाएं किसी भी प्रकार से अपने आप को कमजोर नहीं समझ रही है। प्रशिक्षण में बालिकाओं को महिला हिंसा से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर नोट कराए गए हैं।बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के पंच, किक, स्ट्राइक , ब्लॉक , स्टोंस, आत्म रक्षा किट किस प्रकार बना सकते हैं, आदि की जानकारी दी जा रही है।बालिकाओं ने आत्म रक्षा प्रशिक्षण पर आधारित नाटक नैना का जंग पर अभिनय किया । इस अवसर पर प्रधान अध्यापक तबस्सुम जहां , दीक्षा अग्रवाल, रश्मि , भूपेंद्र कुमार, संगीता अग्रवाल, रियाजउद्दीन , दीपक अग्रवाल, , फिरोज मुख्तयार, अनवर अली ,मनीराम सिंह आदि मौजूद रहे।