डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि सभी मेहनत कर अपना शानदार कैरियर बनाएं लेकिन संस्कारों को नहीं भूलना है।
समग्र शिक्षा माध्यमिक जनपद अमरोहा के तत्वावधान में 24 दिसंबर को जनपदीय कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा के प्रांगण में किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीएम श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, विशिष्ट अतिथि सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र और जिविनि वीपी सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
राजकीय बालिका इ0का0 अमरोहा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेले में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा कैरियर सामग्री स्टॉल की स्टाल लगाई गई । जिलाधिकारी एवं अतिथियों ने स्टाल पर विद्यार्थियो से वार्ता कर सघन अवलोकन किया।
अपने संस्कार नहीं भूलने हैं
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष एवं परिश्रम की आवश्यकता होती है। बीज तब ही अच्छा पौधा बनकर फल प्रदान करता है जब उसकी मिट्टी उपजाऊ हो। आज कैरियर गाईडेंस मेले के माध्यम से जो प्लेटफार्म दिया गया है उससे प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को सपनों की नई उड़ान का संकल्प लेना चाहिए। ध्यान रहे हम कितने भी उच्च पद पर आसीन हो जाए हमें अपनी जमीन, अपने जीवन मूल्य एवं संस्कार नहीं भूलने चाहिए।
कठिन परिश्रम से मिलेगी सफलताः सीडीओ अश्वनी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि हम बड़े लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम करेंगे तो वह मंजिल निश्चित ही प्राप्त होगी।
कैरियर की विभिन्न दिशाएंः जिविनि वीपी सिंह
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने कहा कि इण्टरमीडिएट के बाद छात्र/छात्रा जिस चौराहे पर खड़े होते हैं वहीं से उनके कैरियर की विभिन्न दिशाएं निकलती है और व्यक्ति के व्यक्तित्व की दिशा और दशा यहीं से तय होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।
कैरियर बनाने के टिप्स दिए
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, प्राचार्य पॉलिटेक्निक राजेश चन्द्रा, सेवा योजन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, लेखक/पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल सिद्धार्थ कृष्ण त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी अमरोहा, कृषि उपनिदेशक राम प्रवेश सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद अख्तर सिद्दीकी बैंक अधिकारी यतुनी तिवारी आदि ने अपने-अपने क्षेत्र में कैरियर बनाने के टिप्स दिए।
मदनपाल सिंह, जिला समन्वयक मा0शि0 ने यूपी पंख पोर्टल के बारे में विस्तार से बताते हुए कैरियर गाईडेंस मेेले की आख्या एवं उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया ।
जीजीआईसी हसनपुर प्रथम
कैरियर गाईडेंस मेले में निर्णायक डा0 पवन गेरा, डा0 सौरभ अग्रवाल एवं गौरव पुण्डीर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों द्वारा लगायी गयी स्टॉल का विधिवत मूल्यांकन किया, जिसमें प्रथम विजेता, राजकीय बालिका इण्टर कालेज हसनपुर, द्वितीय विजेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज गजस्थल एवं तृतीय स्थान पर राजकीय हाईस्कूल रहरई विजेता रहे। जिनकां जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।
डीएम ने किया प्रीति चौधरी को सम्मानित
डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हसनपुर की शिक्षिका प्रीति चौधरी को राज्य अध्यापक पुरस्कार की घोषणा पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ललित कुमार, सतीश कुमार, डा0 धर्म सिंह, राघवा खानम, डा0 साबिया खातून, पवन कुमार त्यागी, राजेन्द्र सिंह, किरनलता, डा0 मृढ़िक व्रतेश, संजीव कुमार, ओमप्रकाश सिंह, विकास कुमार, सतीश चन्द, अशोक कुमार, कुमकुम, आकाशदीप, धीरेन्द्र कुमार, तेज बहादुर, अंकुल कुमार यादव, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति चौधरी एवं डा0 साबिया खातून ने किया।