डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने 8 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय रायुपर खुर्द से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका जरीन फात्मा ने स्कूल के गेट के आगे जलभराव का मुद्दा डीएम के समक्ष उठाया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो बार नगर पालिका में भी प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन कुछ नहीं हुआ है। स्कूल गेट पर जलभराव के कारण बच्चों को आवागमन में परेशानी होती है। डीएम तत्काल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ.एसपी सिंह और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
डीएम ने सभी से अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलवाने का आह्वान किया।