डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने 11 दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। विभिन्न पटलों के कार्यों को देखा और सुधारात्मक निर्देश दिए।
कस्तूरबा विद्यालयांे का निरीक्षण करें
उन्होंने अलग-अलग पटलों पर जाकर संबंधित पटल सहायक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयो का औचक निरीक्षण करें। सभी विद्यालयो में ठंड के दृष्टिगत सभी व्यवस्थायें पूर्ण हो, सुरक्षा के दृष्टिगत सभी इन्तजाम पूरे हो यह सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने में मूलभूत सुविधाएं प्रेरणा पोर्टल, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, आवश्यक खेल किट और टीएलएम की जानकारी लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से सत्यापन कराया जाए की निशुल्क पाठ पुस्तक का वितरण शत प्रतिशत हो गया है या नहीं। वितरण में लापरवाही संज्ञान में आयी तो किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां बांटें
जिलाधिकारी ने डीसी मिड-डे-मील पटल का निरीक्षण कर कहा कि मिड-डे मील में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां विद्यालय में वितरित की जाएं। कहा कि कोई भी शिक्षक और कर्मचारियों से संबंधित जांच व निलम्बन, मान्यता से सम्बन्धित प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए, अभियान चलाकर कार्य किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के निःशुल्क यूनीफार्म व अन्य डी0बी0टी0 के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि की जानकारी प्राप्त कर समय से दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ-सफाई के बेहतर व्यवस्था करने साथ ही निष्प्रोज्य सामग्री को उचित तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेसिक शिक्षा कार्यालय में किचन गार्डन की तैयारी करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी मसीहा नजम़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।