डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व नरसंहार के विरोध में अमरोहा के मिनी स्टेडियम में भारी संख्या में हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश सरकार हिंदुआंे की रक्षा में नाकाम
इस अवसर पर महात्मा डॉ करण पुरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर पूजा के समय आक्रमण करके हिंदुओं का नरसंहार किया गया है हिंदू मंदिरों में मूर्तियां की तोड़फोड़ करते हुए उन्हें अपमानित किया गया है कई मंदिरों में आगजनी की गई है हिंदुओं पर अत्याचार व उत्पीड़न करके धर्म परिवर्तन के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है और बांग्लादेश सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम है और हमलावरों को सरकारी संरक्षण मिल रहा है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की की इस मुद्दे पर तत्काल गंभीर संज्ञान लेकर बांग्लादेश सरकार को मजबूत संदेश भेजें और हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार को तुरंत रोकते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
भारत सरकार हिंदुओं की सुरक्षा कराएं
ग्राम चोटीपुरा स्थित कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुमेधा ने भारत सरकार से मांग की की बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जिससे उन्हें अपना धर्म और संस्कृति का पालन करने की स्वतंत्रता मिले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कदम उठाने की मांग की उन्होंने महिला सशक्तिकरण की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं पर अत्याचार तत्काल रोका जाए कार्यक्रम में वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पुरजोर मांग उठाई की बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोका जाए और उन्हें स्वतंत्र जीवन जीने लायक माहौल प्रदान किया जाए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर दयाल, सूर्य प्रकाश टांक ज्ञानी अरविंद सिंह ज्ञानी जगबीर सिंह महंत मनोज हरिदास महंत नरोत्तम गिरी जी महाराज महंत लवकुश गिरी जी महाराज महेंद्र रामदास जी महाराज इस्कॉन के प्रतिनिधि ऋषिकेश पांडे आदि मौजूद थे।
सनातन धर्म रक्षा समिति ने दिया ज्ञापन
कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से आए भारी संख्या में सनातनी उपस्थित थे कार्यक्रम के बीच-बीच में बांग्लादेश के विरोध में भी नारेबाजी होती रही कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी को पीएम को संबोधित ज्ञापन सनातन धर्म रक्षा समिति अमरोहा की ओर से दिया गया। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों घरों पर हमले हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा करते हुए भारत सरकार से इस मामले का संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा की मांग की गई।
विभिन्न शहरों के बाजार रहे बंद
सनातन धर्म रक्षा समिति के आह्वान पर जिले के अमरोहा धनौरा हसनपुर गजरौला नगर समेत सभी बाजार पूरा पूर्णतया बंद रहे और बार एसोसिएशन के आह्वान पर जनपद कचहरी में भी अधिवक्ता गण कार्य से विरत रहे और सनातन धर्म रक्षा समिति को अपना समर्थन दिया।
प्लास्टिक प्रयोग से किया परहेज
सनातन धर्म रक्षा समिति के आह्वान पर नगर के मिनी स्टेडियम में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पर्यावरण का भी ख्याल रखा गया सोमवार को सनातन धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में नगर के मिनी स्टेडियम में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में आयोजकों ने प्लास्टिक के प्रयोग से दूरी बनायी मंच पर लगा एकमात्र बैनर कपड़े का था व पानी पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास में बोतलों से दूरी बनाई गई मंच पर व अन्य स्थान पर स्टील के गिलास में पानी की व्यवस्था की गई थी पूरे परिसर में कहीं पर भी प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग नहीं किया गया