डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्रीमद् भागवत कृष्ण सेवा समिति अमरोहा के तत्वावधान में अमरोहा शहर में खत्री धर्मशाला बड़ा बाजार अमरोहा में दोपहर 3 बजे से कथा का प्रारंभ हुआ। जो कि सायं 6 .30 तक चली। जिसमें श्रद्धेय आचार्य व्योम त्रिपाठी जी ने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया।?
आज का प्रसंग भक्तों को भाव विभोर करने वाला रहा , कथा में विशेष बात यह रही कि जीवन की छोटी छोटी बातों पर अमल करते हुए अपने जीवन में उतारने का संकल्प कराया। व्योम त्रिपाठी ने बताया कि प्रभु का नाम लेने के लिए जरूरी नहीं कि हम उनके नाम की माला जपे, अपने हर काम को करते समय , सोते जागते खाते पीते आते जाते भी अगर हम प्रभु का नाम ले लिया करें तो वो भी प्रभु की भक्ति ही होती है, साथ ही आज के प्रसंग में भगवान के 24 अवतारों के बारे में बहुत ही मार्मिक रूप से भक्तों को अवगत कराया , इसमें विशेष रूप से प्रभु श्री राम और प्रभु श्री कृष्ण की महिमा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया । आज के मुख्य यजमान अजय त्रेहान, अर्शी त्रेहान एवं प्रांजल अग्रवाल, रौनक अग्रवाल रहे।
आज की कथा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
श्रीमद् भागवत कृष्ण सेवा समिति के सदस्यों में प.कपिल शर्मा , विजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, मनोज टंडन, सुबोध रस्तोगी, निखिल जैन,वेद बंसल, आलोक अग्रवाल, राजीव गुप्ता, नीरज अग्रवाल, दीपक बंसल,अनुराग सैनी, जय कुमार जिंदल , पंकज जिंदल, विवेक शर्मा ,गोपाल अग्रवाल, देवेंद्र मोहन गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, कपिल वर्मा ,सौरभ अग्रवाल,सचिन अग्रवाल ,मुदित अग्रवाल मेरठ, पंकज गुप्ता , मुन्ना माहेश्वरी, आशीष त्रेहान व्यवस्था बनाने में लगे रहे ।