डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
समग्र शिक्षा माध्यमिक जनपद अमरोहा के सौजन्य से जनपद स्तरीय समेकित खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में किया गया।
प्रतिभा को पहचान कर उसे तराशना
समेकित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि माया शंकर यादव अपर जिलाधिकारी अमरोहा ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव ने कहा कि समेकित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर उसे तराशना है। उसी क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। दिव्यांग छात्राओं को हमदर्दी की नहीं प्रेरणा की आवश्यकता है। वह भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
हौसले और जुनून को सैल्यूट
समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ललित कुमार ने कहा कि समेकित खेलकूद प्रतियोगिता का मंच दिव्यांग छात्राओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है हम दिव्यांग छात्राओं के हौसले और जुनून को सैल्यूट करते हैं। नमन करते हैं उनके अभिभावकों के सहयोगात्मक विचार और उनकी हिम्मत को। छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मदनपाल सिंह जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने दिव्यांग छात्राओं उनके अभिभावको को शिक्षकों प्रधानाचार्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का संचालन सुरेंद्र सिंह एवं विजय सिंह ने किया इस अवसर पर सतीश कुमार, दिनेश कुमार चिकारा, स्नेहलता, नरेश सिद्धू, चारु शर्मा डॉक्टर धर्म सिंह, पवन कुमार त्यागी, विकास कुमार, वीर सिंह, ध्यान सिंह, कपिल कुमार यादव, शाहजेब तकी, शिव कुमार शुभम त्रिपाठी, मो हुसैन मुराद अली, अंकुल यादव, धीरेंद्र कुमार, तेज बहादुर सिंह आकाश कुमार, रवि कुमार, अंजू, मनीष कुमार कवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।