डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अपर जिलाधिकारी माया शंकर और उपजिलाधिकारी अमरोहा सुधीर कुमार ने 11 दिसंबर को रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में बीएचएमएस प्रथम वर्ष की कक्षाओं का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इससे पूर्व कॉलेज हवन और पूजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम माया शंकर ने कहा कि निसंदेह यह कॉलेज होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। लेखक और कॉलेज से जुड़े डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में हर साल होम्योपैथिक उपचार शिविरों का आयोजन कर निशुल्क दवा वितरण किया जाता हैं। कॉलेज के निदेशक डॉ.पीके पंघाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनका संकल्प निस्वार्थ भाव से होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरज कौर, महावीर सिंह, डॉ. प्रियांशी पंघाल, दिपेंद्र गिल, डॉ. रजत पंघाल, डॉ.सुनील यादव आदि मौजूद थे।