डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के जिला संघ प्रोग्रेसिव स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक दिल्ली वाइब्स रेस्टोरेंट में संपन्न हुई।
बैठक में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ गिरीश बंसल ने की। संचालन संरक्षक अजय टंडन ने किया। उपस्थित सदस्यों ने विधायक ढिल्लो को शिक्षा अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में हो रही अनियमिताओं के संबंध में अवगत कराया तथा इसके अधिकांश लाभार्थी अपात्र हैं जिस कारण सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है। संघ के सदस्यों ने विद्यालय में अभिभावकों एव विद्यालय तंत्र में बढ़ते असहयोग पर चिंता व्यक्त की तथा कहा कि इस प्रकार के वातावरण से विद्यालय कर्मी तनाव में रहते हैं तथा छात्रों के विकास में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं।ं विद्यालय संघ ने विधायक से माँग की ऐसी परिस्थितियों से उत्पन्न टकराव में प्रथम दृष्टया विद्यालय को दोषी न माना जाये तथा जाँच में विद्यालय संघ को भी सम्मिलित किया जाए। विद्यालय संघ ने यह भी माँग की अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी विद्यालय वाहनांे को टोल से मुक्ति प्रदान की जाए।
विधायक ढिल्लो ने सभी तथ्यों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक राजीव उपाध्याय राकेश मोहन गर्ग अमन लिट बीरेश पाल अवनीश शर्मा वीरेंद्र गुप्ता मनींद्र कौर एवं अनेक सीबीएसई संबद्ध विद्यालयो के प्रबंधक उपस्थित थे।