डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अमरोहा 191 जोड़ांे का विवाह हुआ।
16 जनवरी को राजकीय मिनी स्टेडियम अमरोहा में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो मॉटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी, चेयरमैन शशि जैन समेत जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की गरिमा मई उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन का किया गया । कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ धर्म के अनुसार हिन्दू और मुस्लिम रीति रिवाजों को अलग अलग अपनाते हुये विधिवत हवन पूजन मंत्रोच्चार रस्मों को निभाते हुए बैंड बाजे के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं पर पुष्प वर्षा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 191 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 120 हिंदू और 71 मुस्लिम वैवाहिक जोड़े रहे ,अमरोहा नगर पालिका के 49 इसमें 23 हिंदू 26 मुस्लिम जोड़े नौगांवा नगर पंचायत के पांच जोड़े जिसमें चार हिंदू एक मुस्लिम ,ब्लॉक अमरोहा के 137 जोड़े जिसमें 93 हिंदू और 44 मुस्लिम जोड़ों का विवाह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वर वधू जोड़े को 51 हजार रुपये जिसमें ₹ पैंतीस हजार की धनराशि उनके खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित की गई ₹ दस हजार का उपहार स्वरूप अटैची मेकअप सेट डिनर सेट बिछुएं पायल कपड़े चुनरी साड़ी सहित अन्य उपहार सामग्री और विदाई स्वरूप मिष्ठान भेंट किया गया। छह हजार रु कार्यक्रम में भोजन इत्यादि में खर्च किया गया । इस अवसर पर परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।