डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जिलाध्यक्ष पं० मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से मिला और जनहित में उन्हें पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जाम का उपचार कराने सहित अन्य मांगें
ज्ञापन में नगर के चारों ओर स्थित चौराहों पर अनावश्यक लगने वाले जाम का उपचार कराने, पुलिस चौकियां और थानों पर लंबे समय से तैनात सिपाहियों को समय-समय पर स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित करने, जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का गहनता से उचित जांच कर गुणवत्तापरक जांचों प्रांत ही निस्तारण और निराकरण करने, आरटीआई कार्यकर्ताओं को थानों पर मानवीय एवं आधार पूर्ण व्यवहार किए जाने हेतु निर्देशित करने और जिले में चाइनीस मांजे पर प्रतिबंध लगाकर उसकी बिक्री करने वाले दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने संबंधी मांग की गई है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने एसोसिएशन की सभी मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया है ।
ज्ञापन देने वालों में मनु शर्मा, अमित कुमार जैन, दिनेश सिंह, संजीव जिंदल, चंद्रगुप्त मौर्य, खुसरो नदीम, ईश्वर सिंह, दाऊद रिजवी, विनोद मौर्य, ऋषि चौहान, यशदीप चौधरी, बृजपाल, पंकज महेश्वरी, मोहम्मद कैफ, शानू कुरैशी आदि शामिल थे।