डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा इनर व्हील क्लब अमरोहा का सोमवार को तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाया गया।
यह आयोजन एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता जैन एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती विशाल प्रिया टंडन के सानिध्य में हुआ।आयोजन में समाज के उत्थान हेतु 3 मेगा प्रोजेक्ट कराए गए।
पहला प्रोजेक्ट 11 व्हीलचेयर
दूसरा प्रोजेक्ट 101 शाल और
मंजू गोयल को सम्मानित किया
तीसरा प्रोजेक्ट एक स्कूल के एक क्लास का पूरा फर्नीचर एवं पूरे स्कूल की स्टेशनरी प्रदान करके अपने प्रोजेक्ट को सफल बनाया गया ।क्लब की गोल्डन जुबली के उपलक्ष में क्लब अध्यक्ष श्रीमती मंजू गोयल को गोल्डन कॉलर पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रांतो की नृत्य के रूप में सदस्यों द्वारा एक अनोखी प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई ।
बाहर से आए हमारे पूर्व चार्टर्ड मेंबरों ने जिन्होंने 1975 में इसकी स्थापना की थी कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
सभी मेंबरों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अथक प्रयास किया। सचिव राखी देवल शर्मिला गुप्ता इंदु अग्रवाल श्रीमती लता जैन श्रीमती रीना माथुर डॉ सीमा अग्रवाल स्वाति सिंह सौम्या अग्रवाल ममता गोयल डॉक्टर हर्षिता सुप्रिया दीपाली जैन कुमकुम माथुर सीमा जैन बेला जैन अंजू अग्रवाल शेफाली शर्मा पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन अनामिका प्रीति बादल निधि माहेश्वरी आशा अग्रवाल नीरु जैन क्लब एडिटर अंजुला अग्रवाल
ने आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।