डॉ. दीपक अग्रवाल
कोटद्वार/उत्तराखंड (सनशाइन न्यूज)
धर्मार्थ समर्पण न्यास और एआरके स्टूडियो परिवर्तन द्वारा प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर 5 जनवरी को कोटद्वार में एक कैलेंडर लॉन्च किया गया । प्रकृति और मातृशक्ति दोनों ही बीज को वृक्ष बनाने की क्षमता से परिपूर्ण है धर्मार्थ समर्पण न्यास और ए आर के स्टूडियो परिवर्तन एक नई राह पर इस साल 2025 में दोनों सृजन शक्तियों को और उनके मान सम्मान को समर्पित करते हुए जागरूकता अभियान के तहत इस कलेंडर का विमोचन किया।
डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान इस विमोचन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। धर्मार्थ समर्पण न्यास इस कैलेंडर साल में प्रकृति पर्यावरण संरक्षण पर और महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर जागरूकता के तहत अभियान शुरू कर रहा है ,इस कार्य में सहयोगी के रूप में सेव फूड से विनोद कुमार सिंह, महादेव लाल पेडा भंडार वाराणसी ,मर्यादा फाउंडेशन, परफेक्ट दृष्टि आई केयर ,,वर्मा पैथोलॉजी लैब्स,साईं होमियो क्लिनिक, यादव पैथोलॉजी लैब्स,शिक्षाविद समाज सेवी पारुल मोहन, हैप्पी योगा से पंखुरी श्रीवास्तव आरव टाइम्स और मर्यादा फाउंडेशन से अंशु पाण्डेय,एलिस कोरियोग्राफर डॉक्टर मीनू गबरानी, मेकओवर आर्टिस्ट कविता ,योगिनी अंतिका राय,ऐक्ट्रेस श्वेता ओझा ,एक्ट्रेस एंकर भाषा झा शिक्षाविद श्वेता मिश्रा ,काउंसलर दीक्षा सिंह ,चाणक्य देव व आशीष चौधरी रहे । धर्मार्थ समर्पण न्यास की शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए ये एक पहल है।