डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने राजभवन पटना में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेवी व राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ यतींद्र कटारिया के हिंदी सेवा के योगदान की हौसला अफ़ज़ाई की। इस अवसर पर डॉ यतींद्र कटारिया ने राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान को काव्य प्रशस्ति भेंट की उन्होंने कहा कि वह शीघ्र धनौरा आयेंगे।
केरल के बाद बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान के निमंत्रण पर नगर धनौरा निवासी हिंदी सेवी व वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ यतींद्र कटारिया राजभवन पटना में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे। जहाँ राज्यपाल ने डॉ यतींद्र कटारिया के हिंदी सेवा के लिए सराहना करते हुए सम्मान दिया। इस मौक़े पर डॉ कटारिया के अनुरोध पर उन्होंने कहा कि वह शीघ्र अमरोहा आयेंगे।
ग़ौरतलब हैं कि गत चौदह सितम्बर को धनौरा में आयोजित हिन्दी महोत्सव में राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे तथा इस अवसर पर उन्होंने डॉ यतींद्र कटारिया की पुस्तक हिन्दी विश्व यात्रा और मैं का विमोचन किया था।
राज्य योजना आयोग के सचिव एवं वरिष्ठ आइएएस डॉ. जितेंद्र गुप्ता एवं ग्राम्य विकास आजीविका मिशन के निदेशक वरिष्ठ आइएएस हिमांशु शर्मा ने भी डॉक्टर यतींद्र कटारिया के साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए उनका पटना आगमन पर सम्मान किया। इस मौक़े पर डॉक्टर कटारिया ने अपनी पुस्तक हिन्दी विश्व यात्रा और मैं उन्हें भेंट की इस अवसर पर परमार्थ फ़ाउंडेशन के कपिल त्यागी भी मौजूद रहे।