डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विधायक राजीव तरारा ने कंपोजिट विद्यालय चौबारा की शिक्षिका गीता वर्मा के निर्देशन में बच्चों के तेज गणना प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया।
आदर्श बैंकट हॉल गजरौला में 27 जनवरी को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विधायक राजीव तरारा, डायट प्रवक्ता मनोज कुमार एवं दीपक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी गजरौला आरती गुप्ता, गजरौला ब्लॉक के एसआरजी, समस्त एआरपी एवं गजरौला ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक सभी गांव के प्रधान उपस्थित थे।
खंड शिक्षा अधिकारी की अनुमति पर कंपोजिट विद्यालय चौबारा की शिक्षिका गीता वर्मा ने अपने कक्षा 7 के छात्र आलेख व छात्रा खुशी के साथ अबेकस विधि से तेज गणना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सराहना प्राप्त की। प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथिगण तब हैरान रह गए जब उन्होंने दोनों बच्चों को बिना कागज और कलम की सहायता के बड़ी-बड़ी गणना सेकंड में ही पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कर ली। विधायक ने बच्चों के साथ-साथ शिक्षिका गीता वर्मा की सराहना करते हुए बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। शिक्षिका गीता वर्मा जनपद में नवाचार के साथ शिक्षण कार्य करते हुए बच्चों को खेल-खेल में प्रतिस्पर्धा करा कर बच्चों के गणना करने की गति को सुधार रही हैं।
शिक्षिका गीता के निर्देशन में बच्चों के तेज गणना प्रदर्शन पर विधायक राजीव ने पुरस्कृत किया
