डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विवेकानंद जयंती पर उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा एवं हरिद्वार यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह मंे अमरोहा की शिक्षिका प्रीति शर्मा को टीचर्स आइकॉन अवार्ड 2025 प्रदान किया गया।
युवाओं के विकास में शिक्षा व कौशल अहम्
मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल ने कहा कि युवाओं के विकास में शिक्षा और कौशल अहम् भूमिका निभाते हैं।
उदघोष शिक्षा का नया सवेरा व हरिद्वार यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में देश के 22 राज्यों से आए 145 शिक्षकांे जिसमे जनपद अमरोहा प्रीति शर्मा (सहायक अध्यापक संविलियन शहबाजपुर गुर्जर, विकास क्षेत्र धनौरा ,जिला अमरोहा से टीचर्स आईकन एवार्ड से सम्मानित किया गया।
वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक
इस अवसर पर पद्मश्री डा. प्रेम चन्द शर्मा ने कहा कि किसी राष्ट्र के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते हैं। पद्मश्री कल्याण सिंह रावत (सेवानिवृत्त शिक्षक व मैती आन्दोलन के प्रणेता)ने कहा की आज कोई भी बालक 3-4वर्ष की अवस्था में विद्यालयी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ जाता है। इस बचपन की अवस्था में बालक का मन-मस्तिष्क एक कोरे कागज के समान होता है। शिक्षाविद् व साहित्यकार डॉ.नंद किशोर नौटियाल ने कहा कि किसी शिल्पकार एवं कुम्हार की भाँति ही स्कूलों एवं उसके शिक्षकों का यह प्रथम दायित्व एवं कर्त्तव्य है कि वह अपने यहाँ अध्ययनरत् सभी बच्चों को इस प्रकार से संवारे और सजाये कि उनके द्वारा शिक्षित किये गये सभी बच्चे विश्व का प्रकाश बनकर सारे विश्व को अपनी रोशनी से प्रकाशित कर सकें। बतौर विशिष्ट अतिथि पद्मश्री सेठ पाल सिंह (नवोन्मेषी कृषक)ने विद्यालय में किचन गार्डन कांसैप्ट की महत्ता व भूमिका की बाबत विस्तृत जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता सी.ए. एस. के. गुप्ता (अध्यक्ष हरिद्वार यूनिवर्सिटी, रूड़की) ने करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा और नवाचार का माहौल विकसित करना,ऐसे क्रांतिकारी अनुसंधान को प्रोत्साहित करना जो वैश्विक चुनौतियों का समाधान करे और ज्ञान और प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाए।
इस अवसर पर अतिथिगणों ने आईएसबीएन नंबर युक्त संजय शर्मा वत्स के संपादन में नवप्रकाशित पुस्तक उदघोष शिक्षा का नया सवेरा का भी विमोचन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक संजय वत्स और अर्चना पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया।