डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक नवाचारों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण के लिए ‘एक गूंज शिक्षण‘ समूह ने प्रदेश के 51 उत्कृष्ट शिक्षकों को जय नारायण सरस्वती इंटर कॉलेज बरेली में ‘राष्ट्र गौरव सम्मान‘ से सम्मानित किया। अमरोहा से शिक्षिका सीमा रानी व गीता वर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिसमें जनपद अमरोहा से श्रीमती सीमा रानी पीएम श्री विद्यालय पचोकरा विकासखंड जोया एवं श्रीमती गीता वर्मा संविलियन विद्यालय चौबारा विकासखंड गजरौला को सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, एम.एल.सी कुंवर महाराज सिंह इंजीनियर एके सिंह डॉ. रवि शरण सिंह डॉ. प्रोफेसर पुष्पा पांडे ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने शिक्षण कार्य को पूजा समझ कर करने का आह्वान किया।