डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि 15 जनवरी से जनपद अमरोहा में बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल कालेजों में सभी कक्षाओं का विधिवत नियत समय पर संचालन होगा।
उन्होंने बताया कि अब मौसम अच्छा है अगर मौसम प्रतिकूल हुआ तो कक्षाओं के संचालन को लेकर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि डीएम ने 3 जनवरी को ठंड को देखते हुए अग्रिम आदेश तक नर्सरी से कक्षा आठ तक शिक्षण कार्य बंद करने के आदेश दिए थे। अब उन्होंने कक्षाओं के संचालन के आदेश दिए हैं।
शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पहले से ही 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहा।