डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला अग्रवाल/ वैश्य समाज परेशानी के दौर से गुजर रहा है। इस समाज के युवा लड़कों को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल पा रहीं हैं। सबसे अधिक दिक्कत अपना व्यवसाय, दुकान आदि करने वाले मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने आ रही हैं।
कई शादी के ग्रुप से जुड़ा होने के कारण लेखक ने सर्वे कर यह महसूस किया। वैश्य/अग्रवाल समाज की लड़कियां पढ़कर नौकरी की ओर बढ़ रही हैं ऐसी स्थिति में वे लड़का भी नौकरी वाला ही चाहतीं हैं। जिस वजह से व्यवसाय करने वाले लड़कों के सामने संकट खड़ा हो गया है। समाज के जिम्मेदारांे को इस समस्या के समाधान के लिए आगे बढ़ना चाहिए। एक दूसरे की शादी में सहयोग करना चाहिए।
लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल
जिलाध्यक्षः संस्कार भारती, अमरोहा।
संपर्क नंबरः 9837912393
अग्रवाल व वैश्य समाज के समक्ष दुल्हन का टोटा
