डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने प्रशिक्षण ने अनुपस्थित 16 शिक्षकों पर कार्रवाई की है।
शिक्षामित्र अनुपस्थि वेतन रोका
20 फरवरी को बीएसए ने प्रा०वि० नाजरपुर विकास खण्ड जोया का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में नामांकित 10 के सापेक्ष 05 उपस्थित मिले। विद्यालय की रसोई में गंदगी पायी गयी तथा मिड डे मील में अनब्राण्डेड मसालों का प्रयोग किया जा रहा है। शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। ए०आर०पी० द्वारा किये गये पर्यवेक्षण में शिक्षक डायरी में कोई सुझाव अंकित नही किये गये। नामांकित 10 छात्रों में से 05 की ही डी०बी०टी० की गयी है। अनुपस्थित शिक्षामित्र का 01 दिवस का मानदेय अवरूद्ध करने तथा विद्यालय में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
प्रा०वि० शाहपुर विकास खण्ड हसनपुर में पंजीकृत 163 के सापेक्ष 103 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। विद्यालय परिसर में गंदगी पायी गयी। मिड डे मील में अनब्राण्डेड मसालो का प्रयोग किया जा रहा है। रसोईयांे पर अप्रैन नही थी। कम्पोजिट ग्राण्ट का नियमानुसार व्यय नहीं किया जा रहा है। शौचालय में गंदगी पायी गयी। विद्यालय परिसर में निर्माणधीन विद्यालय निर्माण में विद्यालय की नींव भराई का कार्य कराया जा रहा है। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मिड डे मील मीनू के अनुसार नहीं
प्रा०वि० गुलामपुर विकास खण्ड गंगेश्वरी में पंजीकृत 187 के सापेक्ष 134 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। मिड डे मील मीनू के अनुसार नहीं बनाया गया। मिड डे मील में अनब्राण्डेड मसालो का प्रयोग किया जा रहा है। शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। मल्टीपल हैण्डवॉश असंचालित था। शिक्षामित्र संतराम अनुपस्थित पाये गये। शिक्षामित्र का 01 दिन का मानदेय अवरूद्ध करने के निर्देश दिये गये।
उ०प्रा०वि० गुलामपुर विकास खण्ड गंगेश्वरी 134 के सापेक्ष 50 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। मिड डे मील मीनू के अनुसार नहीं बनाया गया। मिड डे मील में अनब्राण्डेड मसालो का प्रयोग किया जा रहा है। मिड डे मील मीनू के अनुसार नही बनाया जा रहा है। डायरी अपूर्ण पायी गयी। रसोई में गंदगी पायी गयी।
प्रा०वि० पिपलौती खुर्द विकास खण्ड गंगेश्वरी में पंजीकृत 241 के सापेक्ष 100 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। शौचालय एवं रसोई में गंदगी पायी गयी। मिड डे मील में अनब्राण्डेड मसालो का प्रयोग किया जा रहा है। परिसर में निर्माणधीन प्रा०वि० का निर्माण कार्य बन्द पाया गया। निर्माण प्रभारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
शैक्षिक स्तर संतोषजनक
के०जी०बी०वी० फूलपुर बीझलपुर में निर्माणाधीन शौचालय का गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप निर्माण कराने के निर्देश दिये गये। छात्राओं का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया। वार्डेन एवं समस्त स्टाफ को शैक्षिक गुणवत्ता में और सुधार करने के निर्देश दिये गये।
बी०आर०सी० हसनपुर में कार्यालय द्वारा प्रेषित् धनराशि के सापेक्ष 15 दिवस के अन्दर नियमानुसार निर्धारित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आउट ऑफ स्कूल बच्चो के प्रशिक्षण हेतु नोडल टीचर का प्रशिक्षण बी०आर०सी० केन्द्र हसनपुर करनपुर में आयोजित किया गया हैं जिसमें प्रथम बैच में 50 के सापेक्ष 04 तथा द्वितीय बैच में 50 के सापेक्ष 12 अनुपस्थित पायें। खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अनुपस्थित अध्यापको का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अवगत करायें।