डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा डॉ. मोनिका द्वारा प्रा०वि0 बेगपुर मुण्डा विकास खण्ड हसनपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक समस्त स्टाफ मौके उपस्थित मिला।
विद्यालय में 81 छात्र संख्या के सापेक्ष 43 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण गतिमान है जिसकी अप्रैन, रैप, रेलिंग, टाईलीकरण, रंगाई पुताई, विद्युतिकरण का कार्य अपूर्ण है। अतिरिक्त कक्षा निर्माण में भी टी०पी०सी० सील बैण्ड मानक के अनुरूप नहीं पाये गये है मवन निर्माण में एक साइड की दीवार बिना सील बैंड के ही चिनाई कार्य कराया गया है जिसे सीज कर मानक के अनुरूप सील बैण्ड डालकर चिनाइ कार्य कराने के निर्देश दिये। मिड-डे-मील रसोई में रखे मसालों को देखने पर पाया गया कि वह लोकल ब्राण्ड के थे।
10000 रुपए की धनराशि के सापेक्ष रसोई में बर्तन उपलब्ध नहीं पाये गये। मल्टीपल हैण्डवाश असंचालित पाया गया। निरीक्षण के समय शौचालय में ताले लगे थे। उक्त के कम में प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
प्रातः 10.35 बजे प्राथमिक विद्यालय कुवंरकी मूड प्रथम विकास क्षेत्र हसनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में कुल नामांकन 41 के सापेक्ष 26 पाया गया। विद्यालय के परिसर में निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय में रैम्प निर्माण का कार्य अपूर्ण पाया गया जिसे एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
प्रातः 11.10 पर प्राथमिक विद्यालय नूरपुर खुर्द विकास क्षेत्र हसनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त स्टॉफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित 71 छात्रों के सापेक्ष 55 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में ए०आर०पी० द्वारा किये गये सुपरविजन नहीं पाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हसनपुर को महानिदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में आख्या प्राप्त कराये जाने के निर्देश किये गये। पंजिका नहीं दिखाई गई। शिक्षक डायरियां अपूर्ण पाई गई। विद्यालय परिसर में जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण करा दिया गया है।
उक्त समस्त निरीक्षित विद्यालयों में रसोईयों के हस्ताक्षर समेकित पंजिका में नहीं कराये जा रहे हैं। विद्यालयों में समस्त स्टाफ के हस्ताक्षर समेकित पंजिका में कराये जाने के निर्देश दिये गये।