डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के शिक्षक राजदीप सिंह को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सम्मानित किया।
21 से 25 अक्टूबर 2024 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में आयोजित कला ,क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता के जूनियर स्तर विज्ञान वर्ग में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयनित होकर जनपद अमरोहा का नाम रोशन करने वाले संविलियन विद्यालय गफ्फारपुर ,ब्लॉक जोया के शिक्षक राजदीप सिंह को 08 फरवरी 2025 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में आयोजित राज्य सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सम्मानित किया ।
यह प्रतियोगिता 5 वर्गों प्राथमिक स्तर गणित व भाषा एवं उच्च प्राथमिक स्तर विज्ञान ,गणित व सामाजिक विज्ञान विषय में जनपद स्तर से प्रदेश स्तर तक आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता में 75 जनपदों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था, जनपद अमरोहा से भी सभी वर्गों के विजेता शिक्षक,शिक्षिकाओं ने राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया था। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये राजदीप सिंह को यह सम्मान आज लखनऊ में प्राप्त हुआ। राजदीप सिंह निरन्तर खेलों के साथ साथ बच्चों को पढाई में भी निखारने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, इसी वर्ष विद्यालय के बच्चे आदर्श व अवनीश भी राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान मॉडल में जनपद विजेता बनकर पुरस्कार में टैबलेट जीत चुके हैं।
शिक्षा मंत्री संदीप ने अमरोहा के शिक्षक राजदीप को सम्मानित किया
![](https://www.sunshinenews.in/wp-content/uploads/2025/02/20250208_173349.jpg)