डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि०) बिजनौर के तत्वावधान में, होली के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम संस्थान सदस्य पूनम कर्णवाल के शक्ति नगर स्थित निवास पर किया गया। जिसमें हार बनाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, ढोलक प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि विनीता रघुवंशी रहीं। निर्णायक मंडल में विनीता रघुवंशी और कीर्ति थापन शामिल थीं। व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हम प्रत्येक वर्ष हार बनाना सिखाते हैं जिससे गरीब बच्चे अपने घर में धनोपार्जन कर सकें। साथ ही जब संस्थान के सदस्य भी हार बनाते हैं, तब बहुत लोग उन्हें देखते हैं और जब उन्हें अच्छा लगता है तो वह भी बच्चों से बनवाते हैं। इस बार भी बच्चो ने तीन हार बनाये थे, उसमे से एक प्रथम आया।
संस्थान के कार्य सराहनीयः विनीत रघुवंशी
विनीता रघुवंशी जी ने कहा संस्थान के सभी कार्य बहुत सुंदर होते हैं सभी सदस्यों ने सभी प्रतियोगिताओं में बहुत शौक से भाग लिया हम उनको उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और सभी ने जो बनाए थे, वह भी अति सुंदर थे । आज बच्चे शौक से सीख रहे है। जब यह बडे होंगे, तब यह इसका व्यापार भी कर सकते हैं। निर्णायक कीर्ति थापन जी ने कहा व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल जी संस्थान के माध्यम से बहुत मेहनत करती हैं एवं उनके सभी सदस्य भी बहुत सक्रिय हैं।
विजेताआंे को मिले पुरस्कार
प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में मोनिका तोमर प्रथम, रितु अग्रवाल द्वितीय, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मनु श्री अग्रवाल प्रथम, शशि शर्मा द्वितीय, कुसुमलता अग्रवाल तृतीय, एवं रीना अग्रवाल व रेनू सिंघल चतुर्थ स्थान पर रहीं इसके अतिरिक्त सभी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। हार प्रतियोगिता में डॉ०नीलम गुप्ता प्रथम, उमा अग्रवाल द्वितीय, आशा अग्रवाल तृतीय एवं सपना अग्रवाल चतुर्थ स्थान पर रहीं। सारिका यादव व सुरभि भाटिया को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। ढोलक प्रतियोगिता में मनुश्री प्रथम आशा अग्रवाल द्वितीय रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में अंजू वशिष्ठ एक्सीलेंट, आशा अग्रवाल प्रथम, पूनम कर्णवाल द्वितीय, उमा अग्रवाल तृतीय, सपना अग्रवाल, ज्योति उपाध्याय, सोनिया को चतुर्थ और सभी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। डिश प्रतियोगिता में सभी के प्रयास इतने अच्छे थे कि उसमें प्रथम-द्वितीय-तृतीय नहीं किया गया बल्कि अलका अग्रवाल, संध्या गुप्ता, रेखा अग्रवाल, शिखा गुप्ता, रेखा अग्रवाल गंज, उमा अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, उषा शर्मा, शालू, मोनिका तोमर,बीना सिंह, सोनी शर्मा, पूनम सिंगया, बरखा गुप्ता, पारुल, कविता अग्रवाल, सरस्वती जोशी, सिमोन, माया आदि का सम्मान किया गया
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान के होली मिलन में प्रतियोगिताओं की धूम
