डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सूचना का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन और सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार, पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्यरत आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जिलाध्यक्ष पं० मनु शर्मा एडवोकेट ने संगठन को विस्तार देते हुए संजीव जिंदल एड० को जिला महासचिव नियुक्त किया है।
आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष पं० मनु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम पारित हुए लगभग 20 वर्ष बीत चुके हैं । इस कानून का पुनीत उद्देश्य सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए उसपर अंकुश लगाना, विभागों में पारदर्शिता लाना और कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारी की जवाबदेही को तय करना सुनिश्चित किया गया है। इसी पुनीत उद्देश्य और इस कानून के सख्ती से क्रियान्वयन हेतु आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना की गई है । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना है । इसी दिशा में संगठन को गति देते हुए उन्होंने संजीव जिंदल एडवोकेट को संगठन का जिला महासचिव मनोनीत किया है । उन्होंने बताया कि इससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी एवं शीघ्र ही विचार विमर्श के उपरांत सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ताओं को जोड़कर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से पं० मनु शर्मा एड०, दिनेश सिंह एड०, जगदीश सिंह पाल एड०, खुसरो नदीम एड०, ईश्वर सिंह बॉबी, सचिन गुप्ता एड०, काविन्द्र सिंह एड०, मो० आसिफ एड०, चन्द्रपाल सिंह एड०,जामिन हुसैन, चंद्रगुप्त मौर्य एड०, शानू कुरेशी आदि उपस्थित रहे ।
अमरोहाः’संजीव जिंदल आरटीआई एसोसिएशन के जिला महासचिव नियुक्त’
