डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
27 मार्च को 2025 को एएसएम पब्लिक स्कूल जगुआ खुर्द में बच्चों का ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया गया। इस प्रोग्राम में बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अभिभावकों का मन मोह लिया गया तथा उसके पश्चात परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 तक के बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों की लगन और मेहनत को सराहा गया।
विद्यालय की नई पहल ,शिक्षण प्रणाली
उन्हें जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चारु वार्ष्णेय द्वारा कहा गया कि यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रगति को दर्शाता है बल्कि अभिभावकों को विद्यालय की नई पहल ,शिक्षण प्रणाली और बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी देने में सहायक सिद्ध होता है ।उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की शैक्षणिक यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल होकर उनको समय-समय पर प्रोत्साहित करें।
अमरोहाः एएसएम पब्लिक स्कूल में बच्चों का ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन
