डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सेवा सुशासन सुरक्षा सुशासन नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर आयोजित मेले एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में महिला सशक्तीकरण अंत्योदय से सर्वाेदय थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त पोटली भेंट की
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त पोटली भेंट की साथ ही नवजात शिशुओं को अपने हाथों से अन्नप्राशन कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया । ततपश्चात जिलाधिकारी ने महिला कल्याण के कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी को चेक वितरित किया । इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व बेसिक शिक्षा नगर विकास कौशल विकास व अन्य विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा महिला सशक्तीकरण के सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनकर स्वावलंबी बनने का संदेश दिया।
महिलाएं किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम नहीं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज महिला सशक्तीकरण अंत्योदय से सर्वाेदय कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा सम्मान स्वालंबन से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। महिलाएं किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम नहीं है केवल सही दिशा में जाने की आवश्यता है। कहा की सरकार बेटी के जन्म से लेकर बेटी के हाथ पीले होने तक की योजनाएं चला रखी है उनका लाभ लेने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप जिला पंचायत राज अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी विभागीय योजनाओं के लाभार्थी कार्मिक और बड़ी संख्या में जन सामान्य गण उपस्थित रहे।
अमरोहाः कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को डीएम निधि ने सौंपा चेक
