डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने कहा की गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद पूरी तरह कार्य करने लगा है। अपने निर्धारित परिक्षेत्र के महाविद्यालयों में प्रवेश, शिक्षण, शोध व परीक्षा आदि समस्त कार्य गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा विधिवत् किए जाएंगे।
26 मार्च 2025 को जे.एस. हिंदू पी.जी. कॉलेज अमरोहा में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी की अध्यक्षता में जनपद अमरोहा के समस्त प्राचार्यों की एक आवश्यक बैठक हुई। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री योगेश कुमार जैन व प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने कुलपति महोदय का स्वागत-अभिनन्दन किया।
विश्वविद्यालय की बेहतर व्यवस्थाओं हेतु सुझाव
दीप-प्रज्ज्वलन के पश्चात् बैठक का शुभारंभ करते हुए कुलपति ने कहा हम सबको मिलकर बहुआयामी एवं समाज को अधिकतम योगदान देने वाला संस्थान बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है, तथा कौशल व रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का निर्धारण कर शिक्षा को छात्रोपयोगी और समाजोपयोगी बनाते हुए अपने दायित्व को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनपद अमरोहा के समस्त राजकीय, अनुदानित, संगटक व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रतिनिधियों के प्रश्नों व समस्याओं को भी सुना और विश्वविद्यालय की बेहतर व्यवस्थाओं हेतु सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर जे.एस. हिंदू (पी.जी.) कॉलेज के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय संचालन समिति के सदस्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कुलपति महोदय के संकल्प व निर्देशों के अनुरूप टीमवर्क के रूप कार्य करने तथा विश्वविद्यालय हेतु अमरोहा से अपेक्षित सहयोग को सभी महाविद्यालयों को सम्मिलित उत्तरदायित्व समझने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी, कुलपति गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद ने व संचालन डॉ.अरविन्द कुमार ने किया। इस अवसर पर अमरोहा के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रतिनिधिगण, कुलपति के सचिव मानसिंह तथा डॉ. नवनीत विश्नोई, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. आभा सिंह, डॉ. पीयूष कुमार शर्मा, डॉ.राजनलाल, डॉ. एन.पी.मौर्य व राहुल मोहन माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
अमरोहाः कुलपति प्रोफेसर सचिन/गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद पूरी तरह कार्य करने लगा
