डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ब्लाक गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय निरयावली भूड़ के प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता ने अपने स्टाफ से परेशान होकर जहर खा लिया। उन्हें उपचार के लिए मेरठ रैफर किया गया है। आरोपित दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है।
वैभव गुप्ता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं वैभव गुप्ता प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय निर यावली भूड़ अपने स्टाफ नन्हें सिंह, हेमराज कोहली और अजीत सिंह से परेशान होकर बी आर सी चंदनपुर खादर में अपनी जान दे रहा हूं। ये तीनों लोग काफी समय से बहुत परेशान कर रहे हैं अब बर्दाश्त नहीं हो रहा। अलविदा साथियों।
उन्हें उपचार के लिए पहले रहरा और बाद में जिला अस्पताल अमरोहा लाया गया। यहां उन्होंने पुलिस को बयान दिए हैं। बीएसए मोनिका ने बताया कि वे भी अस्पताल में वैभव से मिली और बात की। उन्होंने बताया कि बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित शिक्षकों नन्हें सिंह व हेमराज कोहली को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा मित्र अजीत सिंह को सात का नोटिस दिया गया है। इस घटना से शिक्षकांे में हड़कंप मचा है।
वैभव के भाई मुदित कुमार ने बताया कि वे उन्हेें मेरठ लेकर जा रहे हैं। वैभव बोल नहीे पा रहे हैं।
अमरोहाः गंगेश्वरी के शिक्षक वैभव ने खाया जहर/दो टीचर निलंबित
