डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ब्लाक गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय निरयावली भूड़ के प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता ने 21 मार्च को अपने स्टाफ से परेशान होकर जहर खा लिया था। इसमें मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षकांे पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित दो शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है।
वैभव गुप्ता के पिता जितेंद्र गुप्ता की तहरीर पर नन्हे सिंह, हेमराज कोहली और अजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि इनकी अवैध वसूली और अभद्रता से परेशान होकर वैभव ने जहर का सेवन किया। वैभव को उपचार के लिए पहले रहरा फिर जिला अस्पताल और यहां से मेरठ मेडिकल कालेज ले जाया गया था। अब उनकी स्थिति ठीक है और वे अपने घर सैदनगली आ गए हैं।
आरोपित शिक्षकों नन्हे सिंह व हेमराज कोहली को निलंबित किया जा चुका है। शिक्षा मित्र अजीत सिंह को नोटिस दिया गया है।
अमरोहाः गंगेश्वरी के शिक्षक वैभव सुसाइड प्रयास प्रकरण/आरोपित शिक्षकों पर रिपोर्ट
