डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि जनपद अमरोहा के ब्लाक गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय निरयावली भूड़ के प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता के जहर खाने के प्रकरण में टीचर्स पर कार्रवाई करते हुए जांच कमेटी गठित की गई है। वैभव की स्थिति खतरे से बाहर है।
गौरतलब है कि 21 मार्च को वैभव गुप्ता ने स्टाफ से परेशान होकर जहर खा लिया। उन्हें उपचार के लिए मेरठ रैफर किया गया है। आरोपित दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है।
वैभव गुप्ता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं वैभव गुप्ता प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय निरयावली भूड़ अपने स्टाफ नन्हें सिंह, हेमराज कोहली और अजीत सिंह से परेशान होकर बीआरसी चंदनपुर खादर में अपनी जान दे रहा हूं। ये तीनों लोग काफी समय से बहुत परेशान कर रहे हैं अब बर्दाश्त नहीं हो रहा। अलविदा साथियों।
डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि इस मामले मंे शिक्षकों नन्हें सिंह व हेमराज कोहली को निलंबित किया गया है। शिक्षा मित्र अजीत को नोटिस दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर भगत सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है जिसमें अधिशसी अभियंता लोक निर्माण विभाग और बीएसए मोनिका को शामिल किया गया है।
उधर गंगेश्वरी के बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि वैभव गुप्ता ने उन्हें स्टाफ से परेशानी के संबंध में कभी नहीं बताया। उन्होंने पीपीए जनरेट न होने की समस्या से अवगत कराया था जिसका समाधान करा दिया गया था।
अमरोहाः डीएम निधि शिक्षक वैभव खतरे से बाहर/ सुसाइड प्रकरण को जांच कमेटी
