डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला मुरादाबाद के आदेशानुसार 28.02.2025 को जिला कारागार मुरादाबाद में निरूद्ध हुयी निर्वेश कुमारी, स०अ० उ०प्रा०वि० नानक नगली, विकास खण्ड अमरोहा को निलम्बित किया गया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा के 11 मार्च .2025 के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रीमती निर्वेश कुमारी, स०अ० उ०प्रा०वि० नानक नगली, विकास खण्ड अमरोहा दिनांक 28.02. 2025 से दिनांक 04.03.2025 तक विद्यालय नहीं पहुंची और न ही कोई सूचना दी। कुछ समय बाद मीडिया के माध्यम से पता चला कि निर्वेश कुमारी, स०अ० को पुलिस द्वारा किसी अज्ञात केस में 28.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया तथा वहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया, जिसके कम में कार्यालय के पत्र 18.03.2025 के द्वारा अधीक्षक, जिला कारागार जनपद मुरादाबाद से निर्देश कुमारी, स०अ० के जेल में निरूद्ध होने के सम्बन्ध में आख्या मांगी गयी। अधीक्षक, जिला कारागार जनपद मुरादाबाद ने पत्र 19.03.2025 के द्वारा अवगत कराया गया कि विचाराधीन महिला बंदी निर्देश देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार निवासी शेखुपुरा थाना छजलैट जिला मुरादाबाद अ0सं0-18/2024 धारा-229 बी०एन०एस० व 67 आई०टी० एक्ट थाना-साईबर काईम जिला मुरादाबाद के वाद में माननीय न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला मुरादाबाद के आदेशानुसार 28.02.2025 को जिला कारागार मुरादाबाद में निरूद्ध हुयी जिसके कम में निर्वेश कुमारी, स०अ० उ०प्रा०वि० नानक नगली, विकास खण्ड अमरोहा को निलम्बित किया गया।