डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के हसनपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर कलां की शिक्षिकाओं के मर्डर की धमकी से हड़कंप मच गया है। इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
22.मार्च 2025 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले हसनपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर कलां के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एकत्र होकर कोतवाली हसनपुर पहुंचे। जिसमें 20 मार्च 2025 को विद्यालय में एक धमकी वाला पत्र डाक द्वारा विद्यालय पहुंचा।
पत्र प्राप्ति पर विद्यालय स्टाफ में हड़कंप मच गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक दीप्ति वर्मा ने बताया कि 20 मार्च को विद्यालय में डाक द्वारा एक पत्र पहुंचा। जिसको विद्यालय के शिक्षामित्र पंकज चौहान द्वारा खोलकर पढ़ा गया जिसमें वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में तथाकथित पत्रकार के खिलाफ विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय में अवैध वसूली करने एवं स्टाफ से अभद्रता करने के संबंध में एक मुकदमा दर्ज कराया था। उसी मुकदमे को वापस लेने, मुकदमे में पैरवी न करने एवं जान से मारने की धमकी आदि उस पत्र में लिखा है। उक्त पत्र पढ़कर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अत्यंत भयभीत हैं एवं सही ढंग से शिक्षण कार्य नहीं कर पा रही हैं।उक्त प्रार्थना पत्र को विद्यालय भेजने के चलते तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग स्टाफ द्वारा की गई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह,ब्लाक उपाध्यक्ष गंगेश्वरी गौरव नागर ने संयुक्त रूप से तथाकथित पत्रकार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाते हुए विद्यालय स्टाफ को सुरक्षा देने की मांग उठाई । साथ ही संगठन द्वारा समस्त स्टाफ को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक हसनपुर से इस प्रकरण में जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका दीप्ति वर्मा, सहायक अध्यापिका आंचल, शिखा त्यागी, ज्योति शर्मा, अनु अग्रवाल, शिक्षा मित्र पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।
अमरोहाः बेसिक स्कूल की शिक्षिकाओं के मर्डर की धमकी से हड़कंप/पुलिस से कार्रवाई की मांग
