डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/लखनऊ/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शनिवार को विकासखंड जोया के संविलयन विद्यालय ढेला नगला में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रा भावना और अभिभावकों सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय सिंह द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 के अंतर्गत संविलयन विद्यालय ढेला नगला की मेधावी छात्रा भावना पुत्री मनोज पंवार ने जनपद अमरोहा में 26 वीं रैंक हासिल कर अपने विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया ।आज विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रा एवं उनके अभिभावक को सम्मानित किया गया ।छात्रा भावना ने अपने कठिन परिश्रम से यह सफलता प्राप्त की और इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया। जिससे विद्यालय स्टाफ और परिजनों में खुशी का माहौल है उक्त परीक्षा उत्तीर्ण होने पर छात्रा को रुपए 12000 वार्षिक छात्रवृत्ति कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्राप्त होगी छात्रा की इस सफलता के उपलक्ष में आज विद्यालय में छात्र और उनके अभिभावक का माल्यार्पण एवं शील्ड देकर तथा मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान होशियार सिंह, पूर्व एनपीआरसी ज्ञान प्रकाश विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज पंवार भूरे सिंह ,शिक्षक संकुल अजय बामल, कंपोजिट स्कूल कैलसा के प्रधानाध्यापक सतेन्द्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय शेखूपुर की प्रधानाध्यापिका सीमा देवी ,प्राथमिक विद्यालय जग्गा नगला के प्रभारी प्रधानाध्यापक भूपेंद्र सागर, डॉ विजेंद्र सिंह प्रीति शर्मा ,रंजन यादव ,कामिनी शर्मा, अनुष्का तोमर, पुष्पेंद्र कुमार, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने किया।
अमरोहाः मेधावी छात्रा भावना और अभिभावकों का सम्मान
