डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप व शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गंगेश्वरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय निरायवली भूड़ के आत्महत्या का प्रयास करने वाले प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता को इस स्कूल से हटाकर अन्यंत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
गौरतलब है कि वैभव गुप्ता ने 21 मार्च को अपने स्टाफ पर परेशान करने का आरोप लगाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उन्हें उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया था अब वे स्वस्थ हैं। इस मामले में शिक्षक नन्हें सिंह व हेमराज कोहली को निलंबित कर इस स्कूल से हटाया दिया गया है और शिक्षामित्र अजीत सिंह को नोटिस दिया गया है।
28 मार्च को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप व शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक प्रदर्शन किया और डीएम निधि गुप्ता वत्स को ज्ञापन देकर वैभव गुप्ता को स्कूल से हटाने की मांग की है उनका आरोप है कि स्कूल में होने पर वे मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उनका आरोप है कि प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता आए दिन विद्यालय से गायब रहते थे और शिक्षकों को फंसाने का आत्महत्या प्रकरण किया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष भाकियू चौधरी चंद्रपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश चाहल, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, अंकित चाहल, विपिन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, गौरव नागर, मोहित गिल, मनोज कुमार, मोहित कुमार, रामपाल सिंह आदि शामिल रहे।
पदाधिकारियों ने बीएसए डॉ. मोनिका से भी वार्ता की उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।