एसएसएन
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को लेखक और पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल ने स्वलिखित पुस्तक प्रेरणा-पुंज (सफल व्यक्तियों के साक्षात्कार) भंेट की।
डॉ. अग्रवाल ने एसपी आनंद से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। एसपी ने पुस्तक का अवलोकन करने के बाद कहा कि ऐसी पुस्तके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं का मार्गदर्शन करती हैं। उन्हें इस प्रकार की पुस्तकांे को अवश्य पढ़ना चाहिए। अगर कामयाबी चाहिए तो संघर्ष और मेहनत से नहीं बचना चाहिए।
अमरोहा एसपी अमित को लेखक डॉ. दीपक ने प्रेरणा-पुंज पुस्तक भेंट की
