डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राज्यमंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री जनपद अमरोहा के0पी0 सिंह मलिक द्वारा जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरि गोस्वामी, एमएलसी हरिसिंह ढिल्लो, विधायक धनौरा राजीव तरारा, अध्यक्षा न0पा0प0 अमरोहा शशि जैन, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, सहित अन्य अधिकारी एवं मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जे0एस0 हिन्दू इंटर कॉलेज, दशहरा ग्राउण्ड में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के राज्य सरकार के 08 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों से सम्बन्धित लगायी गई 03 दिवसीय प्रदर्शनी/मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर मंत्री द्वारा दिव्यांग विभाग के तत्वावधान में 27 जोड़ी बैसाखी, 135 व्हील चेयर, 27 एम0आर0किट, 91 स्मार्ट केन का वितरण किया गया। साथ ही कृषि विभाग के तत्वावधान में लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों को प्राप्त कृषि यन्त्रों जैसे-टैक्टर आदि के चाबी सौंपी गई।
मंत्री द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉलो को बारीकि से निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली । उन्हांेने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की बालक-बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सरकार के 08 वर्ष की विकास कार्यों की विकास पुस्तिका एवं जिला उद्यान कार्यालय की पुस्तिका का विमोचन किया ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से टी0बी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया, आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
कृषि विभाग की ओर से प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती करने वाले और प्रथम बार किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। गन्ना उत्पादन में सबसे अधिक गन्ना उत्पादन करने वाले कृषकों को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से ओ0 लेवल एवं ट्रिपल सी0 लेवल के प्रशिक्षण लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। युवा कल्याण के लाभार्थियों को खेलो इंडिया के अंतर्गत किट बांटी गई। समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। एनआरएलएम के अंतर्गत लखपति दीदी को चेक वितरित किया गया। आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी देकर सम्मानित किया गया, मत्स्य विभाग के मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत चेक देकर सम्मानित किया गया, खादी ग्राम उद्योग विभाग के अंतर्गत पॉपकॉर्न मशीन और दोना-पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण किया गया। उद्यान विभाग के अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मानित किया गया इसी प्रकार पशुपालन विभाग के अंतर्गत पोल्ट्री फार्म के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को ऋण चेक देकर सम्मानित किया गया ।
रामलीला ग्राउंड के कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर उपलब्धियां गिनाई।