डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कंपोजिट विद्यालय गजरौला में बड़े ही हर्षाेल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उदय गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष भाजपा रहे विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद गजरौला अध्यक्ष राजेंदी देवी उर्फ़ उमा देवी रहीं। अतिविशिष्ट अतिथि महा कवयित्री मधु चतुर्वेदी एवं सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह पंवार उपस्थित रहे।
20 श्रेष्ठ अभिभावकों का सम्मान
कार्यक्रम का प्रारंभ का वीणा पाणी के दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके साथ 20 श्रेष्ठ अभिभावकों को शाल एवं माला के संग लंच टिफिन उपहार में प्र अ रेखा रानी द्वारा प्रदान किए गए । प्रत्येक कक्षा में अनुशासन, स्वच्छता और सर्वाधिक उपस्थिति के लिए बॉटल और कलर किट उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित महिला शक्तियों को भी शाल एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया। एक से बढ़ कर शानदार प्रस्तुति बच्चों ने प्रस्तुत की कक्षा 1 के बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दर्शाया गया, जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु जिलाध्यक्ष ने 1000 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया। प्रख्यात महाकवि मधु चतुर्वेदी ने इस अवसर पर अपनी गज़ल की शुरुआत इस खूबसूरती से की कि ये तेरी ज़िद है कि देखे मेरी आँख में आंसू……. ठान ली मैंने बहरहाल मुस्कुराने की।
अतिथियों ने की हौसलाअफजाई
प्र. अ. रेखा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन संयुक्त रूप से रेखा रानी और एआरपी नरेंद्र सिंह ने किया। गौरव का राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा में चयन होने पर प्रेम कुमार का निपुण एवं मनतशा का काव्य पाठ प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।मुसतफ़ा, उलेशा, सागर मंतशा या, ख़ुशी, इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक रमज़ान के महीने में बिना भूख प्यास की चिंता के उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत तक वार्ड सभासद मनु शर्मा भी अपने पति देवेश शर्मा सहित उपस्थित रहीं। क्राफ्ट कार्य के लिए शिक्षिका मीना एवं शशिबाला की अतिथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
कंपोजिट विद्यालय गजरौला के वार्षिकोत्सव में अभिभावकों संग प्रतिभाओं का सम्मान
