डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी तहसील में तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट तहसील में अन्य पटलों का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को अवश्य भेजें।
17 मार्च को मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद आन्जनेय कुमार ं द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की उपस्थिति में अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग, आईजीआरएस सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।
मंडलायुक्त को ढ़ोलक समेत अन्य उपहार
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को जूट के बने बैग, मिलेट्स की टोकरी, एक जनपद एक उत्पाद के अर्न्तगत अमरोहा की चयनित ढोलक और भगवान कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा की माह नवंबर 2024 तक के धारा-24 के कोई भी केस लंबित न हो। धारा-80, धारा-67, धारा-122, धारा-122बी आदि के विभिन्न मुकदमे लंबित हैं इसलिए इन्हें समय के साथ निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में तालाब चिन्हत कर उन्हें मछली पालन के लिए आवंटित करें।
वादों का निस्तारण करें
मंडलायुक्त ने विभागीय कार्यवाही से संबंधित जानकारी प्राप्त की और संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिप वादों को साल भर से ज्यादा हो गए हैं उनका निस्तारण करें अन्यथा तहसीलदार और उप जिलाधिकारी को कमिश्नर कोर्ट में तलब किया जाएगा। आईजीआरएस पर निस्तारण करते समय यह अवश्य ध्यान दिया जाए की कोई यह न लिखे कि निस्तारण कर दिया जाएगा बल्कि निस्तारण होना चाहिए और संतुष्टकर्ता संतुष्ट हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। कोर्ट में कितने फाइल पेंडिंग में सभी को अवश्य देखा जाए उन्होंने सभी एसडीएम (न्यायिक) को निर्देश दिए की 5 दिन कोर्ट अवश्य करें और उप जिलाधिकारी प्रतिदिन एक घंटा कोर्ट अवश्य करें और उन्होंने कहा कि जितने भी पुराने मामले हैं उनकी एक लिस्ट बनाएं और उनके अनुसार निस्तारण करें।
एडीएम थानों का निरीक्षण करें
उन्होंने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं (वत्त एवं राजस्व) को कहा कि आप थानों का निरीक्षण अवश्य करते रहें।
इस अवसर पर अपर मंडलायुक्त सर्वेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बृजेश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) माया शंकर, उप जिलाधिकारी हसनपुर-विभा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नौगावां सादात-श्रीमती सुनीता, उप जिलाधिकारी धनौरा-श्रीमती चंद्रकांता, उप जिलाधिकारी अमरोहा- सुधीर कुमार एवं समस्त उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर आन्जनेय के उप जिलाधिकारियों को नियमित निरीक्षण के आदेश
